आईपीएल की तर्ज पर वरियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

आईपीएल की तर्ज पर वरियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:18 PM

बिहार ऑप्टिकल एवं एलिजेंट स्टील के बीच खेला गया उद्घाटन मैच सहरसा. सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में रविवार को वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत आरम्भ किया गया. वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन विधायक डॉ आलोक रंजन ने फीता काटकर व गुब्बारे को उड़ा कर किया. वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है. उद्घाटन मैच बिहार ऑप्टिकल एवं एलिजेंट स्टील के बीच खेला गया. मैच उद्घाटन समारोह में एसएफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा की धरती पर आईपीएल की तर्ज पर वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन काबिले तारीफ है. इससे पूरे बिहार के बच्चों में को लाभ मिलेगा. इसके लिए वारियर्स अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़े तमाम लोगों को बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान आफताब आलम कोच सहित टीम के फ्रेंचाइजी मुन्नु सिंह, सुमन फौजी, ताबिश मैहर, जावेद अनवर, शहनवाज आलम, नीरज कुमार, ओवेश करणी, महताब आलम, फूल जी, कश्यप कुमार मुन्ना, संजीव कुमार एवं अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version