चौकीदारों को समझायी गयी उनकी ड्यूटी, हुआ परेड
पुलिस केंद्र सहरसा में रविवार को एसपी हिमांशु के निर्देशन में चौकीदारी परेड कराया गया.
प्रतिनिधि, सहरसा. पुलिस केंद्र सहरसा में रविवार को एसपी हिमांशु के निर्देशन में चौकीदारी परेड कराया गया. परेड के दौरान पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 एवं पुलिस उपाधीक्षक रक्षित सहरसा द्वारा जिला के सभी 21 थानों के कुल 255 चौकीदारों व दफादारों का चौकीदारी परेड लिया. जहां सभी चौकीदारों को उनकी ड्यूटी समझाते हुए अपने-अपने महाल के आपराधिक तत्वों, शराब बेचने एवं बनाने वालों, अवैध शस्त्र व गोली का निर्माण या बेचने वालों, मादक पदार्थ बेचने वालों, दागियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने के लिए हिदायत की गयी. जेल से छूटकर बाहर आये गंभीर प्रकृति के कांडों के अपराधियों पर नजर रखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित करने की हिदायत दी. इसके अतिरिक्त उन्हें चुस्त दुरूस्त वर्दी पहनने एवं अन्य आसूचना संग्रह कर थानाध्यक्ष को सूचित करने की हिदायत दी. वहीं परेड के दौरान सभी चौकीदारों के समस्या को भी सुना गया एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित को हिदायत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है