दर्जनों घरों में घुसा पानी, प्रशासनिक सुविधा नदारद

दर्जनों घरों में घुसा पानी, प्रशासनिक सुविधा नदारद

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:45 PM

कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र में दहशत का माहौल सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से निजी नाव मालिकों की चांदी महिषी. कोसी व कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है. तटबंध के अंदर बसे भू भागों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. ग्रामीण सड़कों पर पानी बहने के कारण लोगों को नाव की सवारी करनी पड़ रही है. प्रशासन द्वारा बाढ़ पूर्व तैयारियों की पोल खुल गयी है. झारा पंचायत की स्थिति सर्वाधिक नाजुक बनी है. दर्जनों घर पानी से घिर चुका है व लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. अंचल प्रशासन के द्वारा अब तक किसी पंचायत में सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से निजी नाव मालिक चांदी काटने में लगे हैं. शिक्षकों को विद्यालय जाने में प्रतिदिन नाजायज खर्च करना पड़ रहा है. तेलवा पूर्वी पंचायत के उप मुखिया सनाउल्ला अंसारी, महबूब आलम, जमीलुर रहमान, अली सज्जाद, वार्ड सदस्य अब्दुर रकीब सहित अन्य ने जानकारी देते बताया कि कुम्हरा से लिलजा तक जाने में बाइक सहित एक सौ का भाड़ा वसूला जा रहा है. प्रशासन मौन बना है. क्षेत्र के अधिकांश बाढ़ आश्रय स्थल अपनी बदहाली पर रो रहे हैं. कई पंचायतों के मुखिया ने जानकारी देते बताया कि जीआर सूची में पिछले वर्ष सैकड़ों लाभुकों को लाभ नहीं मिल पाया था. इस वर्ष भी राजस्व कर्मचारी के द्वारा जीआर सूची बनाने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है. लोगों ने अविलंब सभी जगहों पर सरकारी नाव परिचालन किये जाने की मांग की है. फोटो – सहरसा 10 – क्षेत्र में फैला पानी फोटो – सहरसा 11 – झाड़ा में घिरी आबादी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version