सौरबाजार . सड़क पर जल-जमाव की समस्या से लोगों को पूरी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. यह समस्या प्रखंड के अधिकांश पंचायतों और गांव की है. लेकिन अजगैवा पंचायत के वार्ड नंबर 4 में यह समस्या कुछ ज्यादा है. यहां के लोगों का कहना है कि अजगैवा और भवानीपुर गांव को सोनवर्षाराज-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली यह सड़क काफी जर्जर है. गांव से मुख्य सड़क पर निकलने का मात्र यही मार्ग है. दो वर्ष पूर्व इस सड़क पर काम भी शुरू हुआ. लेकिन संवेदक द्वारा इसे आधा अधूरा छोड़ दिए जाने से ईंट पत्थर वाले गड्ढे में पानी भर जाने के कारण परेशानी और बढ़ गयी है. स्थानीय लोगों ने काम करवा रहे संवेदकों और विभाग के प्रति जल जमाव वाले क्षेत्र में सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया है और इस सड़क की मरम्मति कराने के साथ-साथ सड़क किनारे नाली बनाने की मांग विभाग से करते हुए कहा कि यदि हमलोगों की मांग पर विचार नहीं किया गया तो आगे हमलोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे. वहीं भवटिया से खौपैती जाने वाली निर्माणधीन सड़क की स्थिति भी चलने लायक नहीं है. इस मार्ग पर भी रोज दुर्घटना होती रहती है. लेकिन संवेदक द्वारा इसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण यहां के लोग संवेदक के प्रति काफी आक्रोशित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है