पूरे बिहार में बदलाव की चल रही लहरः मनोज झा
पूरे बिहार में बदलाव की चल रही लहरः मनोज झा
राज्य सभा सदस्य सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने की प्रेसवार्ता
सहरसा.राष्ट्रीय जनता दल के राज्य सभा सदस्य सह राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से राजद के मधेपुरा लोकसभा के प्रत्याशी प्रो. कुमार चंद्रदीप स्वच्छ छवि के प्रत्याशी हैं. इनकी जीत सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं देश की जनता इस बार अभूतपूर्व फैसला देने जा रही है. एनडीए गठबंधन 150 सीट तक भी पहुंचने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की लहर चल रही है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन एक करोड़ रोजगार देने का वादा किया है. जिसे सरकार बनाने के बाद पूरा किया जायेगा. आज घर-घर तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए रोजगार की लोग चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री देश के लिए काम के बदले हमेशा विपक्ष पर ताने मारने का ही काम करते हैं. लोगों को जाति धर्म के नाम पर अलग कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम करते हैं. वे संविधान को बदलने के लिए चार सौ सीट की मांग रहे हैं. जिसे मतदाता समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि मधेपुरा लोकसभा के लिए राजद प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. बिहार में बदलाव की लहर चल रही है. सभी का उन्हें समर्थन मिल रहा है. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, सीपीआई राष्ट्रीय सचिव मंडल सदस्य ओम प्रकाश नारायण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश झा, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, कुमार हीरा प्रभाकर भीआइपी जिलाध्यक्ष रेशमा शर्मा, राजद प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया, उप महापौर उमर हयात गुड्डू, राजद युवा जिलाध्यक्ष भरत यादव, राम सागर पांडे, सुदीप कुमार सुमन, भीम भारती, सुरेंद्र यादव माले युवा नेता कुंदन यादव सहित अन्य मौजूद थे.फोटो – सहरसा 13 – सांसद मनोज झा व अन्य
.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है