11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding News: हूटर बजाकर सरकारी वाहन पर सवार होकर शादी करने पहुंचे दूल्हे राजा

Wedding News शिबू कुमार अपनी हनक दिखाते जिला प्रशासन के वाहन को अपने पड़ोसी के लडके की शादी में शुक्रवार की संध्या सजाकर हूटर बजाते निकला.

Wedding News बारात में जाना जहां लोग शान ओ शौकत समझते हैं. वहीं विवाह के लिए निकलने वाले दूल्हे के लिए एक से बढ़कर एक वाहन का चयन होता है. ऐसे में हूटर बजते सरकारी वाहन पर सवार दूल्हे की शानो ओ शौकत बड़ा मायने रखता है. लड़के के घर से लेकर लड़की के घर तक पहुंचने का आनंद इससे अधिक क्या हो सकता है. जब सभी के मुंह से बरबस ही निकल पड़ता है देखो कैसी बरात है. यह कारनामा शुक्रवार की देर संध्या नगर निगम की सड़कों पर दिखा. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

जिले में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता शैलदासन के प्राइवेट नंबर की भाड़े की गाड़ी बीआर 19 वी 8984 के वाहन चालक नगर निगम क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड 25 निवासी शिबू कुमार अपनी हनक दिखाते जिला प्रशासन के वाहन को अपने पड़ोसी के लडके की शादी में शुक्रवार की संध्या सजाकर हूटर बजाते निकला. जिसे देख लोगों को थोडी हैरानी अवश्य हुई. लेकिन मामला लड़के की शादी का था तो सबने खूब इंज्वॉय किया. शान से दुल्हा बने लड़के को वाहन में बिठा हूटर बजाते बारात बैजनाथपुर के तिरी गांव पहुंची.

लेकिन इसका वीडियो वायरल हो गया. जो अब गले की फांस बनती दिख रही है. इस बाबत पूछे जाने पर वरीय उप समाहर्ता शैलदासन ने कहा कि इस वाहन को शुक्रवार को ही हटाने को कहा था. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का बोर्ड लगा हूटर बजाया गया है तो यह कार्य अनैतिक है. इसके लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें