सार्वजनिक या जनहित में कौन सा कार्य बचा है, बतायें – मंत्री

सार्वजनिक या जनहित में कौन सा कार्य बचा है, बतायें - मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:58 PM

जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, कई लोगों ने की जदयू की सदस्यता ग्रहण पतरघट. धबौली पूर्वी पंचायत अंतर्गत मोरकाही बस्ती में मंगलवार को आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों से अवगत कराया तथा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को जनहित सरकारी स्तर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री सादा ने कहा कि मुख्य सड़क के अलावा एक गांव को दूसरे गांव या टोला मुहल्ला से जोड़ने के लिए लगभग कोई सड़क बची हो तो उन्हें अभी बतायें. उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि उन्हें बताया जाये कि सार्वजनिक या जनहित में कौन सा कार्य बचा है. जिसे उनके द्वारा करवाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. मोरकाही में धबौली पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव के निज आवास पर मंत्री रत्नेश सादा द्वारा किये गये विकासात्मक कार्यों से संतुष्ट होकर पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव सहित अन्य राजनीतिक दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जदयू का सदस्यता ग्रहण की. मंत्री ने जदयू में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता की पर्ची देकर माला पहनाकर स्वागत किया. पूर्व मुखिया राजेश कुमार रजनीश की अध्यक्षता एवं नवीन कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य अंजनी कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, राजकुमार साह, पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव, पंकज कुमार सिंह, गोविंद सादा, विकास कुमार, सत्येंद्र सिंह उर्फ गोपाल सिंह, सुभाष सिंह, सुनील यादव, रामकृष्ण यादव, घनश्याम झा, अनमोल यादव, बबलू यादव, शिबू सादा, डॉ बिनोद चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version