गाड़ी को साइड देने में लेट किया तो कर दी पिटाई, दो जख्मी
गाड़ी को साइड देने में लेट किया तो कर दी पिटाई, दो जख्मी
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर छीपा चौक के पास गाड़ी को साइड देने में लेट किया तो एक चालक ने दूसरे की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें दो जख्मी हो गये. जख्मी सत्तर वार्ड नंबर 4 निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब तीन बजे पंचगछिया स्टेशन से अपने घर आ रहा था. उसी दौरान छिपा चौक के पास एक बाइक पर पीछे से भेलाही भरना निवासी ज्ञान सागर कुमार अपनी बाइक से आ रहा था. उन्होंने साइड मांगा. भीड़ के कारण साइड देने में विलंब हो गया. इतने में ज्ञान सागर बाइक से उतरकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. उस समय अगल-बगल के लोग ज्ञान सागर को वहां से भगा दिया. फिर आधे घंटे बाद सत्तर गांव निवासी ज्ञान सागर कुमार, ललटू कुमार, सिंदु कुमार, ओमप्रकाश कुमार, शिवशंकर यादव, संतोष कुमार, लौकहा निवासी बौआ यादव उर्फ कृष्णा एकमत होकर घर पर आया और गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. जिसमें इस घटना में मनीष व अनीष कुमार दोनों जख्मी हो गये. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 9 लीटर देसी शराब बरामद कहरा. बनगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बलहा गांव निवासी मुन्ना यादव के घर के आंगन में छुपाकर रखे 9 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 9 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब को जब्त कर लिया. छापेमारी के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते फरार हो गया. बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है