बकाया राशन मांगा तो डीलर ने दो लाभुक का फोड़ा सर

बकाया राशन मांगा तो डीलर ने दो लाभुक का फोड़ा सर

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 5:46 PM
an image

विगत तीन माह से लाभुक को नहीं मिला था राशन, मां व बेटा हुए जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज सौरबाजार . अपना बकाया राशन मांगने पर डीलर द्वारा लाभुकों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गयी. जिसमें दो लाभुक गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, घटना सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत में रविवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार खजुरी पंचायत में संचालित जनवितरण प्रणाली डीलर कैलाश यादव द्वारा राशन का बंटवारा किया जा रहा था. जहां गांव के ही एक लाभुक बिजेंद्र पंडित की पत्नी सुनीता देवी और उनके पुत्र नंदन पंडित द्वारा अपने हक का राशन मांगने पहुंचने पर डीलर द्वारा उन्हें डांट-फटकार लगाना शुरू कर दिया गया. फिर भी वे अपने हक की मांग पर डटे रहे. जिसके बाद डीलर द्वारा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी. जिसमें लाभुक सुनीता देवी और उनके पुत्र नंदन पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी लाभुकों के साथ दर्जनों की संख्या में अन्य लाभुकों ने भी उक्त डीलर के खिलाफ अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ये डीलर बराबर लाभंकों साथ बदतमीजी करने के साथ राशन भी कम देता है और अपना हक मांगने पर गाली-गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो जाता है. मामले में प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि लाभुक के साथ मारपीट करना निंदनीय है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version