11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी ने बहनोई को फोटो भेजा तो पति ने परिजनों को मारा चाकू

पत्नी ने बहनोई को फोटो भेजा तो पति ने परिजनों को मारा चाकू

सनकी पति ने पत्नी के परिजन को चाकू मार किया जख्मी पत्नी, तीन साला, बड़ी साली को गंभीर रूप से जख्मी सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीबाग भट्टा टोला में रविवार को एक सनकी पति ने पत्नी द्वारा अपने बहनोई को वाट्सएप पर फोटो भेजने पर चाकू से प्रहार कर अपनी पत्नी, तीन साला, बड़ी साली को गंभीर रूप से जख्मी कर कर फरार हो गया. वहीं सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक बड़े साला की स्थिति गंभीर होते देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भट्टा टोला निवासी मो तकीम की पुत्री रबीना खातून की शादी एक वर्ष पूर्व सौर बाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव निवासी गैरेज मिस्त्री समीर के साथ हुई थी. समीर रंगीनिया पेट्रोल पंप स्थित एक चार चक्का वाहन गैराज में मिस्त्री का काम करता है. रविवार दोपहर वह भट्टा टोला अपने ससुराल आया और पत्नी से मोबाइल लेकर चेक करने लगा. इस दौरान उसने देखा कि उसकी पत्नी ने अपना व अपनी मां सहित अन्य परिजनों का फोटो वाट्सएप पर दिल्ली में रहने वाले अपने बहनोई गोलू को भेजा है. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद शुरू हुआ. पति समीर अपनी पत्नी रबीना को अपने बहनोई के साथ गलत रिश्ता सहित अन्य आरोप लगा बेरहमी से मारपीट करने लगा. इस दौरान रबीना के बड़े भाई रकीब समझाने बुझाने आया तो समीर ने आपा खो दिया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान उसको बचाने आयी उसकी बहन सबीना खातून, भाई मो तबरेज आलम, मो सलमान पर भी ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर सभी को जख्मी करते हुए फरार हो गया. जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी रकीब को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें