23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन नाबालिग अनाथ बच्चों व बूढ़े अंधे दादा व दादी का कौन बनेगा सहारा

तीन नाबालिग अनाथ बच्चों व बूढ़े अंधे दादा व दादी का कौन बनेगा सहारा

सौरबाजार. तीन नाबालिग बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने के बाद इन तीनों बच्चों का सहारा कौन बनेगा यह बात चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित सखुआ गांव से जुड़ा है. जहां कुशेश्वर शर्मा के एकलौते पुत्र अजय सुतिहार की मौत वर्ष 2020 में बिजली की करेंट लगने से हो गयी थी. वे अपने पीछे तीन पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गए थे. जिसके बाद पिछले 20 अगस्त को मृतक अजय शर्मा की पत्नी चंपा देवी भी आत्महत्या कर ली व अपने सभी बच्चों को अनाथ छोड़ दिया. पिता के मरने के बाद माता ने एक पुत्री की जैसे-तैसे शादी कर दी. लेकिन तीन बच्चों की परवरिश अब कौन करेगा यह चिंता सबों को सताने लगी है. दादा कुशेश्वर शर्मा अंधे हैं व दादी भी पूरी तरह बूढ़ी है. जिसके कारण इन दोनों दिव्यांग बूढ़े बूढ़ी का सहारा कौन होगा यह भी चिंता है. मृतक की बड़ी पुत्री 16 वर्षीय प्रतिभा कुमारी मैट्रीक के बाद आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ चुकी है. जबकि दूसरी पुत्री प्रतिमा कुमारी आठवीं कक्षा में पढ़ रही है. सबसे छोटा पुत्र 11 वर्षीय सुमित कुमार वर्ग छह में पढ़ रहा है. स्थानीय लोगों को इन तीनों अनाथ बच्चों के परवरिश की चिंता सताने के साथ आंखें नम हो जाती है कि तीनों बच्चों के अलावे इन बूढ़े अंधे एवं बूढ़ी का भी बुढ़ापे में कौन सहारा बनेगा. स्थानीय ग्रामीणों ने सरकार से इन तीनों अनाथ बच्चों व इनके बूढ़े दिव्यांग दादा दादी के परवरिश करने की मांग की है. मद्यपान में दो व एक शराब तस्कर को भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में गुरुवार को जलई ओपी पुलिस ने दो शराबी व एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ओपी अध्यक्षा ममता कुमारी के निर्देश पर पीएसआई राजकमल के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों ने बघवा पंचायत के वार्ड छह गंडोल निवासी अवैध शराब के तस्कर गंगा चौपाल के पुत्र नरेश चौपाल को दस लीटर देशी शराब के संग दबोच थाना लाया. इसके अतिरिक्त घोंघेपुर निवासी फूलो राय के पुत्र विकास कुमार व सुरेश सादा के पुत्र सुंदर सादा को गिरफ्तार कर उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें