Loading election data...

पत्नी मायके पर, फिर भी कर दिया मामला दर्ज

नाईट गार्ड के मौत मामले में सड़क जाम करने वालों पर केस दर्ज होने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:36 PM

नाईट गार्ड के मौत मामले में सड़क जाम करने वालों पर केस दर्ज होने का मामला सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित बुनियाद केंद्र के नाईट गार्ड सचिन कुमार के मौत के मामले में बीते शुक्रवार को सहरसा बायपास सड़क मार्ग के भौरा चौक के समीप ग्रामीणों द्वारा चार घंटा सड़क जाम करने के मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार द्वारा छात्र नेता पुनपुन यादव के पूरे परिवार पर केस दर्ज करने को लेकर महागठबंधन के नेताओं ने नप क्षेत्र अंतर्गत भौरा में स्थित पुनपुन यादव के आवास पर पहुंचकर पुनपुन यादव से मुलाकात की. इस मौके पर राजद नेता सुरेंद्र यादव ने कहा कि पुनपुन यादव ने सड़क जाम किया, इसको लेकर पुनपुन पर केस हुआ. इसका हम विरोध नहीं करते. लेकिन पुनपुन के परिवार पर केस करना बेहद ही गलत है. उन्होंने कहा कि पुनपुन की पत्नी मायके में है. पुनपुन के माता-पिता बूढ़े हैं. इन सभी पर केस करना गलत है. हम पुलिस निरीक्षक मो सुजाउद्दीन, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और एसपी से मांग करते हैं कि पुनपुन के परिवार सहित जितने भी ऐसे नाम जो जाम में शामिल नहीं है, उनके नाम को हटाया जाये. कांग्रेस नेता अबुल फराह शाजली ने कहा कि होनहार लडके की जान चली गयी. पुनपुन ने पीड़ितों की मांग को आवाज़ दी. हमलोग साथ-साथ पीड़ितों और शोषितों के लिए हमेशा लड़ते हैं. हत्या हुई है तो हत्या कैसे हुई है, यह जानने का अधिकार है. हत्यारे को पकड़ने के बजाय पुलिस प्रशासन पुनपुन के परिवार पर केस कर रही है. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से आग्रह है कि निष्पक्षता पूर्वक जांच हो. युवा राजद नेता आकाश भगत ने कहा कि पुनपुन यादव समाज के पीड़ितों का आवाज़ उठाने का काम करते है. रोड जाम मे पुनपुन मौजूद थे. लेकिन पुनपुन के साथ-साथ उनकी गर्भवती पत्नी और माता – पिता पर केस दर्ज किया जाना गलत है. प्रशासन से अनुरोध है कि बेगुनाहों का नाम दर्ज केस से हटाया जाये. सामाजिक कार्यकर्ता मो महमूद ने कहा कि पुनपुन की पत्नी बीते कई महीनों से मायके में है. माता – पिता बूढ़े हो चुके हैं. उनपर केस दर्ज किया जाना दुखद है. फोटो – सहरसा 37 – पुनपुन से मिलते महागठबंधन के नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version