पत्नी ने चार लोगों पर पति की हत्या का कराया मामला दर्ज

पत्नी ने चार लोगों पर पति की हत्या का कराया मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 6:37 PM

पत्नी के आवेदन पर थाना में दर्ज हुआ मामला, पति के खाना में जहर मिलाकर खिला देने का आरोप सिमरी बख्तियारपुर / बलवा हाट. बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में एक व्यक्ति को खाना में जहर देर हत्या कर दिए जाने मामले को लेकर मृतक की पत्नी अनिता देवी के लिखित आवेदन पर बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने एक महिला सहित चार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज एफआईआर में मृतक उदय यादव की पत्नी अनिता देवी ने सुनील पहलवान, संजय यादव, रौशन यादव एवं नीतू देवी पर अपने पति के हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि सुनील पहलवान गांजा तस्कर है. जिसने साजिश के तहत उक्त सभी आरोपित के साथ मिलकर उसके पति के खाना में जहर मिला कर खिला दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है. ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या छह में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे हो गयी थी. घटना को लेकर मृतक की पत्नी अनीता देवी ने बलवाहाट थाना में आवेदन देकर चार लोगो पर खाना में जहर मिलाकर मार देने का आरोप लगाया था. पुलिस के सुस्त रवैये से स्वजनों और ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया और स्वजनों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर मृतक के शव को लेकर बलवा हाट थाना के निकट बरियाही – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक मो सुजाउद्दीन के द्वारा काफी समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया गया. मृतक की पत्नी के आवेदन पर चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ, सिमरी बख्तियारपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version