क्षेत्र में जंगली सूअर ने मचाया आतंक, आधा दर्जन जख्मी
कोसी नदी को पारकर एक जंगली सूअर उटेसरा गांव के बहियार में प्रवेश कर गया.
कोसी नदी को पारकर पहुंचा जंगली सूअर सलखुआ सलखुआ थाना क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को जंगली सूअर ने हमला कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. जंगली सुअर के आतंक से ग्रामीण दहशत में रहे. आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. डीएफओ को सूचना देने पर मौके पर वन विभागीय कर्मी को भेज सुअर को पकड़ने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कोसी नदी को पारकर एक जंगली सूअर उटेसरा गांव के बहियार में प्रवेश कर गया. बाद वहां से निकल कर बहुअरवा और उसके बाद सलखुआ के बाघमारी बहियार में कई लोगों पर हमला करते सलखुआ तिरासी में दो व्यक्ति को जख्मी कर दिया तथा वहां से भाग कर मुबारकपुर के भोजहा बहियार में प्रवेश कर गया. जहां खेत में कृषि कार्य करते कुछ अन्य लोगों को भी अपने नुकीले दांतों से चोटिल करते हुए बनमा प्रखंड के मुंदीचक क्षेत्र में भाग गया. वहीं जंगली सुअर के शिकार हुए जख्मी उटेशरा गांव वार्ड 5 निवासी पांडव कुमार पिता सत्यनारायण यादव, बहुअरवा गांव वार्ड 8 निवासी अंजनी कुमारी पिता पंकज सिंह, खजुराहा गांव की वार्ड एक निवासी सिकंदर यादव की पत्नी रंजू देवी बुरी तरह जख्मी थी. जिसका प्राथमिक उपचार बाद गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सलखुआ के तिरासी में दो महिला एवं एक पुरुष को जख्मी किया, मोबारकपुर गांव निवासी प्रवेश यादव पिता तनुकलाल यादव का सलखुआ अस्पताल में इलाज जारी है. जंगली सूअर के दांत काटने से रविवार को महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर ग्रामीण की भीड़ जुट गयी. कुछ घायलों को परिजनों ने स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाया तो अन्य जख्मी का सलखुआ अस्पताल में इलाज जारी है. घटना से लोगों में डर का माहौल है. सलखुआ सीएचसी में ऑन ड्यूटी तैनात आयुष चिकित्सक सुधा कुमारी ने बताया कि जंगली सूअर के हमले में विभिन्न गांव के चार जख्मी का सलखुआ अस्पताल में इलाज किया गया. जिसमें एक महिला को रेफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है