20 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रदर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

20 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रदर्शन में मुख्यमंत्री के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 5:54 PM
an image

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने न्यायालय कर्मियों के हड़ताल को दिया समर्थन सहरसा .बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के तहत पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित 20 जनवरी को राज्य स्तरीय प्रदर्शन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा सहरसा के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे. जिला मंत्री शरद कुमार व अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन लागू करने, संविदा, मौसमी कर्मचारियों को नियमित करने, काडा कर्मचारियों का समायोजन जल संसाधन विभाग में करने,18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता, त्रुटिपूर्ण सेवा संवर्ग नियमावली, खराब ग्रेड वेतन संरचना, प्रोन्नति के अवसर को छिनने, राजस्व कर्मचारी को गृह जिला में पदस्थापना, रोजगार के अवसर को संकुचित करने, दोषपूर्ण कार्य संस्कृति विकसित करने के विरोध में पूरे राज्य के हजारों कर्मचारी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में हुंकार भरेंगे. इस संबंध में विगत दिनों से ही जिले के विभिन्न कार्यालय में संपर्क स्थापित कर पोस्टर चिपकाए गये हैं. वहीं व्यवहार न्यायालय के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई के जिला मंत्री शरद कुमार धरना स्थल पर पहुंचकर संबोधित कर सैद्धांतिक समर्थन दिया. मौके पर अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, उपाध्यक्ष ललित नारायण मिश्र, अभिषेक कुमार, नंद कुमार खां, सुरेश यादव, समरेंद्र सिंह, रमण कुमार, सूरज, धर्मेंद्र यादव, संतोष झा, कुमार प्रियांशु, सुरेश यादव सहित अन्य संघ, महासंघ के पदधारकों ने व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन करते 20 जनवरी को पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष राज्यव्यापी प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version