28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें नहीं मानी गयी, तो 20 फरवरी से करेंगे भूख हड़ताल

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को पूरे भारत में संयुक्त क्रू लॉबी पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा डीए के अनुपात में रनिंग कर्मचारियों का माइलेज भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाने के लिए शांतिपूर्ण एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया

संयुक्त क्रू लॉबी पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन प्रतिनिधि, सहरसा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को पूरे भारत में संयुक्त क्रू लॉबी पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा डीए के अनुपात में रनिंग कर्मचारियों का माइलेज भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाने के लिए शांतिपूर्ण एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया. इसे लेकर सहरसा लॉबी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रशासन को आगाह किया गया कि मांगें नहीं मानी गयी तो 20 फरवरी को भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे. साथ ही रेल प्रशासन को लिखित रूप से मेमोरेंडम दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि रेल में रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. रेल के सभी विभाग में डीए के अनुरूप टीए का बढ़ोतरी हो चुकी है, लेकिन लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर के माइलेज भत्ता में कोई सुधार नहीं किया गया है. रेल के सबसे अग्रणी कर्मी कहे जाने वाले रनिंग कर्मचारियों में भरी रोष व्याप्त है. विरोध प्रदर्शन को ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल, ऑल इंडिया एससी, एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन व ईसीआर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाई यूनियन ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है. लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने सभी समर्थन देने वाले को आभार व्यक्त किया. प्रदर्शन में एआइएलआरएसए के जोनल कमेटी मेंबर यूएस चौपाल, जोनल कमेटी मेंबर विपेश कुमार, एआइएलआरएसए के शाखा अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह, ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष मिथलेश ठाकुर, पूर्व एआइएलआरएसए के शाखा सचिव कुशाग्र कुमार, एआइएलआरएसए के संगठन मंत्री मुरारी कुमार, राजेश कुमार, राजेश कुमार, वीके, वीरेंद्र पासवान, नवीन कुमार निर्मल, रणजीत कुमार, गोविंद कुमार, विनीत कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, राजकुमार सिंह, राजन कुमार, सुनील कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार, राजन कुमार, संतोष कुमार, केके दास, सुजीत कुमार, विशाल कुमार राम, संतोष कुमार, चंदन चौधरी, पिंटू कुमार, एलके चौधरी, अनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे. फोटो – सहरसा 16 – प्रदर्शन करते सदस्य.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें