जगतगुरु महादेव को बनायेंगे अपना गुरुः अभिनव आनंद

जगतगुरु महादेव को बनायेंगे अपना गुरुः अभिनव आनंद

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:16 PM

विराट शिव गुरु महोत्सव में शिव शिष्यों की उमड़ी भीड़ सहरसा. जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के मेनहा गांव में एकदिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस विराट शिव गुरु महोत्सव में कोसी, सीमांचल सहित बिहार, उड़ीसा, झारखंड, कलकत्ता व पड़ोसी देश नेपाल से हजारों की संख्या में शिव शिष्यों का जुटान हुआ. इस अध्यात्मिक शिव गुरु महोत्सव में शिव शिष्य परिवार के राष्ट्रीय सचिव व श्रीहरिन्द्रानंद व दीदी नीलम के छोटे पुत्र अभिनव आनंद उर्फ मोनू बाबू व दीदी निहारिका ने कार्यक्रम में पधारकार अपना प्रवचन दिया. हजारों की संख्या में उमड़ी शिव शिष्यों की भीड़ के बीच अपना प्रवचन देते अभिनव आनंद उर्फ मोनू बाबू ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में जगतगुरु महादेव को अपना गुरु बनायें व दूसरों को भी बतायें कि इस जगत के गुरु शिव ही हैं. उन्होंने साहब हरिन्द्रानंद व दीदी नीलम के तीन सूत्र को शिव शिष्यों को बताया व उसके मार्ग पर चलने का आह्वान किया. प्रत्येक व्यक्ति को शिव शिष्य परिवार में जोड़ने का संकल्प दिलाया. मौजूद भीड़ के बीच बार-बार कहा जा रहा था कि महादेव अब मेरे गुरु है एवं वे आपके शिष्य हैं. उन्होंने प्रत्येक शिव शिष्यों को ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करने की अपील की व हर घर में शिव चर्चा करने की बात कही. अंत में स्वामी हरिन्द्रानंद और दीदी नीलम के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया. विराट शिव गुरु महोत्सव के मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में अध्यक्ष रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार मंटू, पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, अमित कुमार सिंह, डॉ वेणु गोपाल, डॉ अमृता आंनद, डॉ अंशुमन, सुबोध कुमार मिश्र, पंकज गुरुभाई, रामचंद्र गुरुभाई, जयनारायण गुरुभाई, यशोधर ठाकुर, मनोज यादव, दिलीप कामत, बद्री पासवान, अमित कुमार, संजय गुरुभाई, मोनू कुमार, बिमला गुरुबहन, सोनी गुरुबहन, प्रेमलता सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शिव शिष्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version