श्रद्धालुओं को नहीं होने देंगे किसी तरह की परेशानी

श्रद्धालुओं को नहीं होने देंगे किसी तरह की परेशानी

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 6:15 PM

सावन की सोमवारी को लेकर शिव मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित सौरबाजार . सावन की सोमवारी को शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के खजुरी पंचायत कार्यालय स्थित सहजनाथ शिव मंदिर समिति की एक बैठक खजुरी पंचायत के सरपंच सह मंदिर समिति के संयोजक श्रवण पोद्दार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें सावन के सभी सोमवारी के दिन शिवलिंग की विशेष श्रृंगार पूजा करने, मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले डाकबम और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यवस्था करने पर सहमति जतायी गयी. समिति से जुड़े लोगों ने कहा कि यह सैकड़ों वर्ष पुरानी अंकुरित शिवलिंग है. यहां सच्चे मन से श्रद्धा के साथ जलाभिषेक करने से बाबा सहजनाथ भक्तों की मुराद अवश्य पूरी करते हैं. यहां सावन की प्रत्येक सोमवारी, भादव मास के प्रत्येक रविवार को श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ लगती है और शिवरात्रि में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. कई लोगों की मनोकामना पूर्ण होने के बाद लोगों का विश्वास इस मंदिर के प्रति बढ़ता जा रहा है. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया जीवन पोद्दार, शालीग्राम पासवान, विमल यादव, शंकर झा, बसंत चौधरी, विजेंद्र यादव, मिथिलेश पासवान, बुलबुल पासवान, अनंत पासवान, रघुनंदन पासवान, युवराज पासवान, मोतीलाल, बहादुर पंडित, मो अख्तर, मो सुलेमान, गजेंद्र पासवान, राजेंद्र रजक, बेचन सादा समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version