Loading election data...

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने दी क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले ठेकेदारों पर सख्ती के निर्देश, नई ट्रेन की उम्मीद

सहरसा जंक्शन का निरीक्षण: समस्तीपुर डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया.रनिंग रूम, वाशिंग पिट सहित सभी विभागों का जायजा लिया और समीक्षा की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 1:35 AM

सहरसा जंक्शन का निरीक्षण: समस्तीपुर डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने सहरसा जंक्शन का किया निरीक्षण सहरसा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले को रेलवे कॉन्ट्रैक्ट नहीं देगी. रनिंग रूम के अलावा जो भी संबंधित विभाग होंगे, रेलवे सभी ठेकेदार के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जांच करेगी. इसके अलावा पहले से जो भी कॉन्ट्रैक्ट दिए गये हैं, सभी कॉन्टैक्टर की क्रिमिनल रिकॉर्ड जांच की जायेगी. बुधवार को समस्तीपुर डिवीजन के अपर मंडल रेल प्रबंधक आलोक कुमार झा संबंधित विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ सहरसा जंक्शन पहुंचे थे. इसके बाद वाशिंग पिट, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, एएमभी, रनिंग रूम के अलावा सभी विभागों का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा भी की.

Also read : ट्रक से 1035 लीटर विदेशी शराब जब्त, चालक गिरफ्तार

सहरसा जंक्शन का निरीक्षण: अमृत भारत योजना के तहत निरीक्षण

इसके बाद अमृत भारत योजना के तहत सहरसा जंक्शन पर चल रहे पुर्नविकास कार्य का भी निरीक्षण किया. रनिंग रूम पहुंचे एडीआरएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ काफी देर तक निरीक्षण किया. स्टोर रूम के अलावा भोजनालय की भी निरीक्षण किया. रनिंग रूम के निरीक्षण के बाद अपर रेल प्रबंधक ने कहा क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले ठेकेदार को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जायेगा. जो ठेकेदार है, उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच की जायेगी. उन्होंने कहा कि वह रूटिंग निरीक्षण के लिए सहरसा पहुंचे थे. रनिंग रूम में रेल कर्मचारियों को कभी सभी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. लगभग सभी विभागों का निरीक्षण किया गया है.

सहरसा जंक्शन का निरीक्षण: जल्द से जल्द खामियों से निपटने के संदेश

जो भी खामियां पाई गयी, संबंधित विभागों के अधिकारियों को उसे जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया गया. निरीक्षण के दौरान सीनियर डीईएन 3 सुनील कुमार, सहरसा स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार, दिनेश कुमार, टीआई सुभाष चंद्र झा. सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा किशोर कुमार भारती, आईओ डब्लू मनोज कुमार के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे. 

Saharsa News in Hindi

Next Article

Exit mobile version