आने वाली सभी समस्याओं का करेंगे समाधानः सांसद
आने वाली सभी समस्याओं का करेंगे समाधानः सांसद
सम्मानित जनता, युवा एवं बुजुर्गों के आर्शीवाद से मिली जीत सहरसा . मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से बडे़ अंतर से जीते एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव ने जीत के बाद जनता जनार्दन का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि उनकी जीत, आम जनता, युवाओं का प्रयास व बडे़ बुजूर्गों के आर्शीवाद व देवी की कृपा से हुई है. वे जब भी चुनाव में खडे़ हुए हैं इस तरह का परिणाम आता रहा है. विकास कार्य की चर्चा पर उन्होंने कहा कि वे चुनाव में कोई वादा नहीं करते हैं. किसी काम का वादा करने पर एक काम के प्रति बंध जाते हैं. उन्होंने कहा कि समस्याएं अनंत हैं. जो भी समस्या आयेगी वे उन्हें दूर करने का प्रयास करेंगे. विपक्ष के विरोध पर कहा कि विरोध होना चाहिए लेकिन किसी की पूजा पाठ का विरोध उचित नहीं है. प्रधानमंत्री ने जो पूजा की है, वह उनका धर्म के प्रति आस्था जताता है. एनडीए प्रत्याशी के जीत पर समर्थकों में हर्ष नवहट्टा. जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव की जीत पर एनडीए कार्यकर्ताओं में बढ़ते रुझानों के समय से ही हर्ष का देखने को मिला. ढलते समय में जब रिजल्ट कि घोषणा होते ही एनडीए समर्थकों ने रंग अबीर लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया. बीजेपी मंडल अध्यक्ष बीएन साहनी ने बताया कि हमलोगों को पहले से ही उम्मीद थी कि प्रचंड जीत होगी. दिनेश चंद्र यादव की जीत पर जदयू नेता अशोक पासवान, सुनील कुमार सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष बीएन साहनी, पंकज पाठक, इस्तियाक खान, मंसूर खान सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है