16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के दौरान जो वचन दिया, उसे पूरा करने का करेंगे प्रयास – सांसद

चुनाव के दौरान जो वचन दिया, उसे पूरा करने का करेंगे प्रयास - सांसद

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा पहुंचे सिमरी, पैदल मार्च कर जनता जर्नादन का लिया आर्शीवाद सिमरी बख्तियारपुर. रविवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा जीत के बाद पहली बार सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंच विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं व मंदिर कमेटी के लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में आयोजित 72 घंटे का रामधुनी यज्ञ सह कलश शोभायात्रा का फीता काटकर उद्घाटन किया. जिसके बाद मंदिर परिसर से 251 कुमारी कन्याओं ने अपने सिर पर कलश रखकर नगर भ्रमण किया. कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकल कर ब्लॉक चौक, चौधरी टोला, कानू टोला, शर्मा चौक, बाजार से होते हुए वापस ब्लॉक चौक स्थित मंदिर परिसर पहुंचा. जहां कुमारी कन्याओं ने कलश की पूजा -अर्चना कर कलश को स्थापित किया. इस दौरान डीजे के धुन पर बच्चे व युवा नाचते गाते हुए नजर आये. इस दौरान जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. इससे पूर्व राजेश वर्मा ने अपने संबोधन कहा कि चुनाव के दौरान जो वचन देकर आपके बीच आया था, वह पूरा करने का प्रयास करूंगा. जो मुख्य मार्ग की सडकें हैं, जो गलियों की सड़कें हैं, उन सड़कों का काम जल्द से जल्द शुरू हो, इसकी रूपरेखा तैयार करूंगा. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि खगड़िया जो मक्के के लिए देश-दुनिया में जाना जाता है. उसके लिए खगड़िया में उद्योग की स्थापना की जायेगी. अच्छी बात यह है कि हमारे नेता चिराग भैया को उसी डिपार्टमेंट का मंत्रालय मिल गया है. युवाओं से कहना चाहता हूं कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के खेल मैदान खेल सुविधाओं से सुसज्जित हो यह मैं विश्वास दिलाता हूं. हम लोग वृद्धा पेंशन के लिए प्रमुखता से अपनी बात को रखेंगे. वृद्धा पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर दो हजार करवाने का प्रयास करूंगा. वहां मौजूद लोगों ने खगड़िया के नवनिर्वाचित सांसद का ताली बजाकर स्वागत किया. इस मौके पर मंदिर कमेटी के वीरेंद्र पासवान, आदर्श कुमार, दिनेश पासवान, फूल कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार, आजाद, सीपक, निरोध कुमार लल्लू, सुशील कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. जनता जनार्दन का जताया आभार रविवार को खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद राजेश वर्मा ने नगर के विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च कर जनता जनार्दन का आभार जताया. इस मौके पर राजेश वर्मा ने कहा कि जिस जनता जनार्दन ने अपने आशीर्वाद रूपी मत देकर मुझे विजयी बनाया, उसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. मैं हमेशा यह प्रयास करूंगा कि जनता की आकांक्षाओं पर खड़ा उतरूं. इसके बाद सांसद ने नगर परिषद क्षेत्र के नेहरु मोहल्ला निवासी वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार के घर पहुंचे. जहां उन्होंने बीते दिनों हुए वार्ड पार्षद की मां पूर्व बीडीओ शोभा देवी के निधन पर शोकाकुल परिजनों को ढ़ांढस बंधाया. इस मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन, जदयू नेता ललन यादव, भाजपा नेता विजय कुमार उर्फ भाई भीएस, संजीव भगत, राहुल सिंह, विनोद कुमार भगत, ब्रजेश यादव, अमर यादव, अमित केशरवाणी, करण कुमार, सौरव केशरी, अकलू दास, निर्मल ठाकुर, सोनू कुमार, राकेश सिंह, रौशन राज सहित अन्य एनडीए नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें