पाटलिपुत्र से सहरसा तक किया विंडो निरीक्षण
बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर प्रभात कुमार जनहित एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचे.
प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर निरीक्षण के लिए पहुंचे सहरसा जंक्शन प्रतिनिधि, सहरसा बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर प्रभात कुमार जनहित एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचे. इससे पूर्व पाटलिपुत्र से सहरसा तक जनहित एक्सप्रेस में लगे स्पेशल कोच से विंडो निरीक्षण करते पहुंचे थे. हालांकि, देर शाम खबर लिखे जाने तक रेल अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया था. बताया जा रहा है कि सेफ्टी को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी सहरसा जंक्शन पहुंचे. वहीं रेल अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात्रि सेफ्टी से जुड़े चीजों पर निरीक्षण किया जायेगा. इस मौके पर एओएम गुड्स राजन कुमार सिंह, सहरसा स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा और दिनेश कुमार, टीआइ संजीव मनी चौधरी के अलावा किशोर कुमार गुप्ता सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 26 – स्पेशल कोच में विश्राम करते पूर्व मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ सेफ्टी ऑफिसर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है