Loading election data...

अंतर जिला नेटबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता में मनिहारी की टीम बनी विजेता

अंतर जिला नेटबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता में मनिहारी की टीम बनी विजेता

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 5:56 PM

सहरसा . नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय अंतर जिला नेटबॉल बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को एसएनएस कॉलेज के मैदान पर भव्य रूप से आयोजित की गयी. नेटबॉल एसोसिएशन संयुक्त सचिव इं राजेश यादव के जन्मदिवस पर आयोजित अंतर जिला मैच का उद्घाटन समाजसेवी जयप्रकाश यादव, नेटबॉल जिलाध्यक्ष आनंद कुमार झा, अभिभावक सुरेश बाबू, सचिव राजकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, संयुक्त सचिव इंजीनियर राजेश यादव, शिक्षक चंद्रभाल शूलपानी, रघुवंश झा, गुड्डू प्रिंस, विकाश कुमार, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. बालक व बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला सहरसा एवं मनिहारी कटिहार के बीच खेला गया. दोनों वर्ग में मनिहारी अच्छा खेल दिखाते विजेता व सहरसा उपविजेता रही. मनिहारी से आए आनंद यादव व सहरसा के ब्रजेश ने रेफरी की भूमिका निभायी. विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. मैच की अध्यक्षता कर रहे नेटबॉल जिलाध्यक्ष ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि नेटबॉल खेल बहुत ही आसान व रोमांचक खेल है. जिसमें चोट लगने की कोई संभावना भी नहीं है व कोई खर्च भी नहीं है. सहरसा में यह नेटबॉल की शुरूआत है व आने वाले दिनों में यहां के खिलाड़ी नेटबॉल के माध्यम से देश में अपना नाम रौशन करेंगे. साथ ही उन्होंने सहरसा के खिलाड़ियों से इस खेल में जुड़कर अपने कैरियर को इस खेल में बनाने की अपील की. पुरस्कार वितरण समारोह में शैलेश झा, प्रणब प्रेम, चंद्रशेखर मिश्र, जितेंद्र कुमार, मो अशरफ, सुबेश पासवान, चंद्रमणि सिंह, रौशन कुमार, त्रिभुवन राम सहित अन्य ने बच्चों को सम्मानित कर उन्हें आशीर्वाद दिया. फोटो – सहरसा 16- खेल का शुभारंभ करते अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version