ब्राह्मण महासभा ने धार्मिक ग्रंथ का वितरण कर नववर्ष की दी शुभकामना
रौशन मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पब्लिक एवं पुलिस का संबंध मधुर होगा.
सहरसा जहां सभी लोग अपने परिवार के साथ नववर्ष मना रहें हैं. वहीं कुछ वर्ग ऐसा है जो अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होकर सेवा दे रहे हैं जैसे पुलिसकर्मी. इसी क्रम में एक तस्वीर सामने आई जहां ब्राह्मण महासभा सहरसा ने गीता वितरण कर समाज को एक सुखद संदेश दिया. ब्राह्मण महासभा सहरसा के अध्यक्ष डब्बू मिश्रा ने कहा कि जरूरत है वैसे लोगों का मनोबल बढ़ाने का जो अपना परिवार छोड़कर सेवा दे रहे हैं. रौशन मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पब्लिक एवं पुलिस का संबंध मधुर होगा. कार्यक्रम में दीपनारायण ठाकुर, पारस कुमार झा, महेश कुमार झा, सुमन समाज सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है