सहरसा.एटीएम कार्ड बदलकर करीब अस्सी हजार रुपया निकासी का मामला सामने आया है. सलखुआ बजैवा वार्ड नंबर 8 निवासी अंजना देवी पति रामचंद्र शर्मा ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि अपनी बहन के इलाज के लिए पुत्र सुशील कुमार के साथ एटीएम से पैसा निकालने गयी थी. एटीएम में पहले से मौजूद अज्ञात शख्स ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया. बाद में जब मैं पैसा निकालने गयी तो पता चला कि खाते से करीब अस्सी हजार रुपया की निकासी हो गयी है. सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 360 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार पतरघट . स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 360 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पतरघट बाजार निवासी सिरों साह को पुलिस ने 360 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है