20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने छह लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप, प्राथमिकी दर्ज

महिला के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड एक निवासी राजेश कुमार की पत्नी अंजू देवी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मारपीट को लेकर पुलिस के समक्ष अपना फर्द बयान दिया. इसमें उन्होंने कहा कि 19 जनवरी की शाम अपने दरवाजे पर थी. उसी समय गांव के ही अखिलेश कुमार, मिठ्ठू कुमार उर्फ मिथिलेश, अमित कुमार, सोनी कुमारी, मीरा कुमारी, लाखो कुमारी, मंजेश कुमार, संजय कुमार, विपिन यादव, मीना देवी सहित 5 से 6 अज्ञात के साथ मेरे दरवाजे पर आये, जहां बिजली का पोल गड़ा हुआ है और उसपर वेपर लाइट भी लगा हुआ है. उसी पोल से वे सभी भी लाइन लिए हुए हैं. वहीं अखिलेश कुमार उसी पोल से लूप लाइन निकालकर अपने मुर्गा फॉर्म में चोरी की बिजली का इस्तेमाल हीटर जलाने में करता है. जिससे मेरे घर का बल्ब सब फ्यूज हो जाता है और घर में अंधेरा हो जाता है. इस बात की जिक्र जब मैंने उससे की तो उनलोगों ने गाली-गलौज करते लप्पड़ थप्पड़ चलाना शुरू कर दिया. लेकिन मामला तुरंत शांत हो गया. उसके बाद उक्त सभी शाम में हरबे हथियार से लैस होकर आये और गाली गलौज व गलत व्यवहार करते जान मारने की नियत से प्रहार करना शुरू कर दिया. उसके बाद मीरा कुमारी व मीना देवी ने गले से सोने का चेन खींच लिया. वहीं बचाने आयी नेहा कुमारी, अमित कुमार ने जान मारने की नियत से उसके सिर पर दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके कान से सोने का बाली निकाल लिया. उसके बाद उनलोगों ने सरिता देवी के हाथ के पंजा का हड्डी तोड़ दिया व राजेश कुमार व अंकेश कुमार को मारकर जख्मी कर दिया. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें