हाइवा के चक्के के नीचे दबकर महिला की मौत
हाइवा के चक्के के नीचे दबकर महिला की मौत
पति-पत्नी और बच्चे के साथ आ रहे बाइक सवार को हाइवा ने मारी ठोकर पत्नी की मौत, हाइवा चालक वाहन के साथ फरार कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के गोरहो टोला के समीप शनिवार की देर शाम एक तेज गति से आ रहे अज्ञात हाइवा द्बारा एक बाइक से जा रहे पति-पत्नी और एक बच्चे को ठोकर मार दिया गया. जिससे बाइक पर सवार बिहरा थाना क्षेत्र के मुरली बसंतपुर पंचायत के वार्ड 10 भरना टोला निवासी 40 वर्षीय हाजरा खातून की मौत हो गयी, जबकि पति 45 बर्षीय मो मोउद्दीन और 6 वर्षीय पुत्र बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार पति-पत्नी और एक बच्चा महिषी थाना क्षेत्र के विशनपुर पुनरवास से अपने गांव भरना टोला लौट रहा था. इसी दौरान गोरहो टोला के समीप सड़क निर्माण में मिट्टी लाने तेज गति से जा रहे एक अज्ञात हाइवा ने बाइक मे ठोकर मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और महिला हाइवा के चक्के के नीचे आ गयी. जिससे महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पति और बच्चे के विपरीत दिशा में गिरने से वे दोनों जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने पर बनगांव थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और जख्मी पिता पुत्र का इलाज करवाया. इस दौरान लगभग एक घंटा आवागमन बाधित रहा और स्थानीय लोग प्रशासन से ठोकर मारकर भागे हाइवा को पकड़ कार्रवाई की मांग करते रहे. घटना को लेकर बनगांव थाना प्रभारी पिंकी कुमारी ने बताया कि ठोकर मारकर भागने वाले अज्ञात हाइवा की पहचान किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे आगे की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है