ट्रैक्टर से धक्का लगने के बाद महिला की हुई मौत मामले में रिपोर्ट दर्ज
चचेरे भाई एक बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहे थे
कहरा सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के बिसनपुर रेलवे ढ़ाला के समीप शनिवार को एक ट्रैक्टर द्वारा एक बाइक को टक्कर मारने के बाद बाइक पर सवार पांचू टोला निवासी 60 वर्षीय कौशल्या देवी की मौत हो जाने के बाद और दो लोगों के जख्मी हो जाने के मामले में रविवार को मृतक कौशल्या देवी के पुत्र मनोज कुमार ने रविवार को सदर थाना में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है. जिसमें मनोज कुमार ने बताया है कि शनिवार को उसकी मां कौशल्या देवी को उसके पुत्र विशाल कुमार और उसके चचेरे भाई एक बाइक से स्टेशन छोड़ने जा रहे थे. रास्ते में हरिपुर के श्याम लाल सिंह का ट्रैक्टर द्वारा धक्का मार देने के कारण मेरी मां की मौत हो गयी और मेरा पुत्र विशाल कुमार जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. …………………………………………………………………………………. ई रिक्शा चालक ने यात्री के साथ की लूटपाट सहरसा बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी नीरज कुमार ने ई रिक्शा चालक द्वारा लूटपाट करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि वह शनिवार को पूर्णिया से सहरसा जनहित एक्सप्रेस से आया और बैजनाथपुर अपने घर जाने के लिए बंगाली बाजार ढाला से अन्य सवारी के साथ ई रिक्शा पर बैठा. तिवारी टोला चौक पर अन्य सवारी उतर गये और ई रिक्शा चालक उसे बैजनाथपुर ले जाने के लिए निकला. जैसे ही ई रिक्शा पटुआहा जीरोमाइल के पहुंचा तो चालक सहरसा बस्ती वार्ड नंबर 28 निवासी मो हैदर का पुत्र मो तबरेज व पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा निवासी मो रज्जाक का पुत्र मो मुमताज दोनों मिलकर रिक्शा रोक दिया और मेरा मोबाइल व कुर्सी टॉयलेट लेकर भाग गया. साथ ही उसके साथ अन्य एक ई रिक्शा चालक मो एहसान पिता मो मोजिन जिससे वह रास्ते में बात करते आ रहा था, वह भी उसके पहचान का था. उसे पकड़कर रिक्शा सहित बैजनाथपुर थाना पूछताछ के लिए ले गये. जहां उसने भागे हुए दोनों को थाना पर बुलाया. जिसके बाद मो तबरेज के पिता मो हैदर के द्वारा उसका सारा सामान थाने पर पहुंचाया गया. उसके बाद पीड़ित ने घटना सदर थाना क्षेत्र का होने के कारण सदर थाना में आवेदन देकर सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है