बिजली करंट लगने से महिला की मौत
थाना क्षेत्र की चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित महेशपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी है.
सौरबाजार. थाना क्षेत्र की चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित महेशपुर गांव में बिजली करंट लगने से एक महिला की मौत हो गयी है. करंट से महेशपुर गांव निवासी शिक्षक राजीव यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी अपने घर का काम धंधा कर रही थी कि बगल से गुजर रहे नंगे तार की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी. करंट लगने पर परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सौरबाजार पुलिस घटना की सूचना पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव उर्फ भगता जी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मृतक के आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है