अतलखा-बड़गांव मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम की घटना सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा-बड़गांव मुख्य मार्ग में सोमवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार पस्तपार थाना निवासी अनिल कुमार पासवान सोमवार की शाम बाइक से अपनी पत्नी रूबी देवी व पुत्र के साथ बड़गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. इस दौरान अतलखा-बड़गांव मुख्य मार्ग में मंदिर के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमे बाइक सवार महिला रूबी देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अनिल कुमार पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में इलाज के लिए अतलखा स्थित ग्रामीण चिकित्सक के क्लीनिक पर ले जाया गया. घटना बाद अनियंत्रित बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़ फरार हो गया. इधर घटना की सूचना बाद बसनही थाना पुलिस मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है