मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी
मारपीट में महिला गंभीर रूप से जख्मी
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा टोला में रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला ने आधा दर्जन से अधिक नामजद व पंद्रह अज्ञात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मारपीट की इस घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी हालत में आनन फानन में महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बख्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में बदियल शर्मा की जख्मी पत्नी सुनीता देवी ने कहा है कि बगल के पड़ोसी से पूर्व से रास्ते का विवाद चल रहा था. जिसको लेकर रविवार को पंचायत हो रहा था और पंचायत में विवाद का निराकरण भी हो गया एवं उसके पति भी पंचायत में ही थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके बावजूद आधा दर्जन से अधिक नामजद व पंद्रह अज्ञात व्यक्ति पंचायत छोड़कर उसके घर पर अचानक आया और उक्त महिला के साथ मारपीट करने लगा. मारपीट के दौरान महिला जख्मी हो गयी. शोरशराबा की आवाज सुनकर उसका पुत्र उसे बचाने आया तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट करने लगा. दिए आवेदन में महिला ने इससे पूर्व भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. फोटो – सहरसा 23 – जख्मी महिला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है