सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की घटना सिमरी बख्तियारपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सोमवार की सुबह चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री ट्रैक पर गिर कर जख्मी हो गयी. वहीं चोटिल महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान बलवाहाट थाना क्षेत्र के भोटिया गांव निवासी प्रमोद कुमार सिंह की 53 वर्षीय पत्नी किशोरी देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला किशोरी देवी अपने पति के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंची थी. पूर्णिया कोर्ट से हटिया जाने वाली कोसी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से स्टेशन से रवाना हुई. इस दौरान महिला व उसके पति स्टेशन से खुल चुकी ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. पति ट्रेन में चढ़ गया. वहीं पत्नी ट्रेन में चढ़ने के दौरान रेल ट्रैक पर गिर गयी. जब ट्रेन निकल गयी तो स्थानीय लोगों की मदद से गिरकर बेहोश हो चुकी महिला को आनन-फानन में स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है