गांव में कुछ दबंगों द्वारा किया जाता है प्रताड़ित, सौतेली सास की मिलीभगत से जायदाद से बेदखल करने का है आरोप सोनबरसा कचहरी थाने में की थी शिकायत,कार्रवाई नहीं होने पर पिछले तीन दिनों से आ रही एसपी से मिलने कार्यालय सहरसा. शुक्रवार को आरक्षी अधीक्षक कार्यालय परिसर में महिला द्वारा जहर खाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलते ही महिला थानाध्यक्ष डाॅली रानी ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता सोनबरसा कचहरी थाना के बलुआहा निवासी सिंकी नाई पति रौशन ठाकुर ने बताया कि गांव में कुछ दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. दबंगों द्वारा मारपीट व घर में ताला लगाने की धमकी दी जाती है. जिसकी शिकायत कई बार सोनबरसा कचहरी थाना में की गयी, लेकिन थाना में पदस्थापित चौकीदार का दबंगों के साथ सांठ-गांठ है. जिसके कारण सोनबरसा कचहरी थाना द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दबंगों के डर से महिला भागकर अपने मायके सदर थाना क्षेत्र के भेलवा आ गयी. पीड़िता के मायके के ग्रामीण व अधिवक्ता लीलाधर शर्मा ने बताया कि पीड़िता के ससुराल में सौतेली सास की मिलीभगत से जायदाद से बेदखल करने को लेकर दबंगों द्वारा तंग तबाह व प्रताड़ित किया जाता था. जिसके डर से महिला बच्चों के साथ अपने मायके आ गयी. आरक्षी अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाने के लिए महिला तीन दिन से एसपी कार्यालय का चक्कर लगा रही थी. एसपी से नहीं मिलने पर गुरुवार को कार्यालय में पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया था. शुक्रवार को फिर एसपी से मिलने एसपी कार्यालय गयी थी. लेकिन एसपी से ना मिल पाने के कारण तनाव में आकर जहर खा लिया. महिला थानाध्यक्ष डाॅली रानी ने बताया कि सूचना पर आरक्षी अधीक्षक कार्यालय परिसर से महिला को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है