फंदे से लटका मिला महिला का शव

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित हटिया चौक के समीप मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही घर में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 6:42 PM

मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप, घर को छोड़ फरार हुए ससुराल वाले पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित हटिया चौक के समीप मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने हीं घर में एक विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. इधर, हत्या या आत्महत्या के बीच मृतक महिला के ससुराल वालों तथा मायके पक्ष के द्वारा एक दूसरे के ऊपर विभिन्न तरह का आरोप लगाया जा रहा था. घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर को छोड़ फरार थे. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विशनपुर हटिया चौक के समीप जितेंद्र कामत की पत्नी 35 वर्षीय रीना देवी ने मंगलवार की रात पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही घर में गले में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. बुधवार की सुबह घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार अन्य अधिकारी, पुलिस बल व एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी लेते हुए शव का मुआयना किया. इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका का पति जितेंद्र कामत मजदूरी के सिलसिले में पंजाब में है. घर पर मृतका अपने तीन लडके ओम कुमार 14 वर्ष, अमर कुमार 12 वर्ष व अविनाश कुमार 10 वर्ष के साथ रहती थी. रीना देवी के मायके धबौली पश्चिम पंचायत अंतर्गत बैंक चौक स्थित केवट टोला से सुबह में पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनके मोबाइल पर रीना देवी के पति जितेंद्र कामत के द्वारा मंगलवार की देर रात घटना की सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि सुबह में रीना देवी के ससुराल पहुंचने पर देखा कि घर से सास-ससुर, देवर सहित अन्य लोग घर से घटना को अंजाम देकर गायब थे. रीना देवी की मां चंपा देवी, भाभी झुनझुन देवी, बहन अलखी कुमारी ने बताया कि रीना देवी की उसके ससुराल वालों के द्वारा गले में रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दी गयी है तथा घर को छोड़कर सब लोग फरार हैं. हत्या या आत्महत्या के मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीण कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रथमदृष्टया फांसी लगाकर मृत्यु होना प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि मायके पक्ष के द्वारा अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन दिये जाने के बाद दोषियों के खिलाफ यथोचित कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 16 – परिजनों द्वारा ससुराल वालों पर लगाया जा रहा हत्या का आरोप. फोटो – सहरसा 17 – शव का मुआयना करते पुलिस अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version