भीषण गर्मी के बीच घंटों इंतजार के बाद भी मरीजों की जांच नहीं होने से हुए आक्रोशित सहरसासदर अस्पताल के ओपीडी भवन में स्थापित अल्ट्रासाउंड सेंटर जहां समय से खुलती नहीं, वहीं बुधवार को अल्ट्रासाउंड कर्मी की सुस्ती को लेकर महिलाओं की भीड़ ने जमकर हंगामा किया. ओपीडी भवन के अंदर लगने वाली भीषण गर्मी के बीच घंटों इंतजार के बाद भी जब मरीज की जांच कर्मी ने नहीं की तो वह उग्र हो गयी और परिजनों के साथ मिलकर हो हल्ला के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर तोड़फोड़ की कोशिश शुरू कर दी. हो हल्ला लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. जिसमें अल्ट्रासाउंड सेंटर के गेट को आंशिक क्षति हुई. वहीं मौके पर मौजूद सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत कराया. मरीज व उनके परिजनों ने बताया कि घंटों से जांच के लिए बैठे हैं. लेकिन कर्मी की सुस्ती के कारण काफी देरी से अल्ट्रासाउंड जांच की जा रही है. कई गर्भवती मरीज है. जिसके साथ कई प्रकार की समस्या होती है. बावजूद कर्मी द्वारा सुस्ती बरती जा रही है. साथ ही कई महिला मरीजों ने बताया कि वे लोग काफी दूर से इलाज के लिए आयी है. अल्ट्रासाउंड सेंटर काफी भीड़ होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड कर्मी काफी धीरे-धीरे काम कर रहे हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधक शिम्पी कुमारी ने बताया कि भीड़ काफी थी. थोड़ा बहुत हो हल्ला होने की सूचना मिली थी. जिसे शांत करा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है