गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता : सीडीपीओ
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष देखभाल की आवश्यकता : सीडीपीओ
आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया सुपोषण दिवस सत्तरकटैया . सत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सहरबा पर मंगलवार को सुपोषण दिवस मनाया गया. वार्ड सदस्य फूलगेन राम की अध्यक्षता व पूर्व वार्ड सदस्य मनोज यादव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम गर्भवती निक्क्म कुमारी व आशा कुमारी की गोदभराई की गयी. सीडीपीओ अवंतिका मिश्रा ने बताया कि सुपोषण दिवस के अवसर पर प्रथम गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की जाती है और उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली लाभ की जानकारी दी जाती है. सीडीपीओ ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है. खान पान, साफ सफाई, नियमित जांच व टीकाकरण से स्वास्थ्य ठीक रहता है. गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली का सेवन व टीटी का टीका लगवाना जरूरी है. घर के आसपास उगने वाली साग सब्जी व फल का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद होता है. गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार के साथ-साथ आराम की आवश्यकता होती है. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सोनी सोनम, सेविका राजकुमारी देवी, सहायिका इंकू कुमारी, ग्रामीण सुरेश राम, सुशीला देवी, किशोर यादव, भोला यादव, नीतू देवी, दिलखुश कुमारी, सीता देवी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है