पीरियड्स के दौरान महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए

रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज में महावारी स्वच्छता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

By Prabhat Khabar Print | May 28, 2024 6:04 PM

रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज में महावारी स्वच्छता दिवस पर गोष्ठी का आयोजन साेनवर्षाराज.स्थानीय सोनवर्षा नगर पंचायत स्थित रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज में महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन विद्यापीठ की निदेशिका सह भूपेंद्र नारायण मंडल की सीनेट सदस्या मनीषा रंजन व रामचंद्र विद्यापीठ एएनएम स्कूल की प्रभारी विभागाध्यक्ष सुश्री अनुप्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर एएनएम सहायिका सत्यम कुमारी व ज्योति कुमारी ने पाग व चादर देकर निदेशिका को सम्मानित किया. फिजियोथेरेपी व आक्यूपेशनल थेरेपी कोर्स की छात्राओं ने एएनएम विभागाध्यक्ष को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर निदेशिका मनीषा रंजन ने कहा कि आज मेंसट्रूएशन हाइजीन डे पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. जिसका थीम पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड है, निदेशिका ने मुख्य रूप से पैड के इस्तेमाल व इन दिनों की स्वच्छता पर जोर दिया. कहा कि यह दिवस एक ग्लोबल इनिसियेटिव है. जिसका उद्देश्य दुनिया भर की महिलाओं व बालिकाओं को मेंस्ट्रुअल हाइजिन को लेकर जागरूक करना भी है. विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजन ने कहा कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए. दरअसल ज्यादातर युवतियों को हर महीने पांच दिनों तक मासिक धर्म से गुजरना पड़ता है. पीरियड साइकिल का औसत अंतराल 28 दिनों का होता है. यही वजह है कि प्रत्येक वर्ष मई माह की 28 तारीख को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत जर्मनी की एनजीओ वॉश यूनाइटेड ने वर्ष 2014 में शुरू किया था. बीते वर्ष 2023 में इसका थीम मेकिंग मेंस्ट्रुएशन ए नॉर्मल फैक्ट ऑफ लाइफ 2030 तक रखा गया था. वहीं वर्ष 2024 में इसका थीम पीरियड फ्रैंडली रखा गया है. इस मौके पर एएनएम विभागाध्यक्ष अनुप्रिया ने छात्राओं को पीरियड्स के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां के प्रति सचेत किया. वहीं फिजियोथेरेपी आक्यूपेशनल थेरेपी एवं एएनएम की छात्राओं ने चार्ट पेपर पर मॉडयूल बनाकर पीरियड हाइजिन को प्रदर्शित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version