बैजनाथपुर व सौरबाजार में दो केंद्रों पर चल रहा है आधार बनाने का काम
बैजनाथपुर व सौरबाजार में दो केंद्रों पर चल रहा है आधार बनाने का काम
सौरबाजार. आधार कार्ड बनाने, अपडेट कराने और उनमें सुधार करवाने के लिए सौरबाजार के राजकीय कृत उच्च विद्यालय और मनोहर उच्च विद्यालय में सेंटर बनाया गया है. जहां विगत माह से काम किया जा रहा है और अनवरत यह सेंटर चलता रहेगा. विद्यालय द्वारा चिह्नित बच्चे जिनका आधार कार्ड अबतक नहीं बन पाया है, वे बच्चे अपना जन्म प्रमाण पत्र लेकर अभिभावक के साथ सेंटर पर पहुंचकर निशुल्क आधार कार्ड बनवा सकते हैं. साथ ही विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क देकर अपने आधार कार्ड में एडिट और अपडेट भी करवा सकते हैं. 15 पंचायतों और 1 नगर पंचायत में मात्र 2 सेंटर रहने के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ रहती है. रोज सैकड़ों की संख्या में लोग यहां आधार से संबंधित काम करवाने आते हैं. लोगों ने प्रखंड में और सेंटर बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है