स्थानीय उम्मीदवार की मांग पर कार्यकर्ताओं ने लगायी मुहर

स्थानीय उम्मीदवार की मांग पर कार्यकर्ताओं ने लगायी मुहर

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:13 PM

महिषी विधानसभा के राजद नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक महिषी. क्षेत्र के बलुआहा स्थित शिक्षक संघ भवन में महिषी विधानसभा क्षेत्र के महिषी, नवहट्टा व सत्तरकटैया प्रखंड के वरीय राजद नेताओं व समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. नवहट्टा प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रामरूप यादव की अध्यक्षता में संचालित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में महिषी विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय उम्मीदवार दिए जाने की मांग पर चर्चा हुई. सबों ने उम्मीदवार चयन के लिए पार्टी सुप्रीमो व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को अधिकृत करते स्थानीय उम्मीदवार पर विचार करने की बात कही. बैठक को संबोधित करते विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि महिषी विधानसभा समाजवादियों का गढ़ रहा है. कई परिवार ने पीढ़ियों से समाजवादी पृष्ठभूमि में पार्टी के लिए समर्पित हो सेवा की है. चुनाव के वक़्त स्थानीय कार्यकर्ताओं की अनदेखी व बाहरी प्रत्याशी दिये जाने के कारण ही पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी को सीट गंवानी पड़ी. क्षेत्रीय लोग बाहरी प्रत्याशी के समर्थन में समर्पण को तैयार नहीं है. बैठक को पूर्व प्रमुख सियाराम सिंह, वरीय पार्टी नेता पूर्व मुखिया ललित कुमार यादव, धनिक लाल मुखिया, तंजीम अहमद, पूर्व मुखिया मो सैफुल्ला, मो एनामल, सगीर आलम, सुनील कुमार, मुखिया तेज नारायण यादव, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र साह, डॉ उपेंद्र यादव सहित अन्य ने संबोधित किया. नेताओं ने बताया कि महिषी के बाद नवहट्टा व सत्तरकटैया में भी बैठक का आयोजन कर आम सहमति लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं को संदेश भेजा जायेगा. मौके पर राजेश्वर यादव, गोपेश्वर यादव, भूपेंद्र यादव, सरोज यादव, बेचन शर्मा, अख्तर हुसैन, चुन्नु सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शंभु मुखिया, पूर्व मुखिया सत्यदेव साह सहित दर्जनों पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version