14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां काली की पूजा से भय और रोग होता है खत्म : ललन

मां काली की पूजा से भय और रोग होता है खत्म : ललन

दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भौरा नया टोला स्थित काली मंदिर मे काली पूजा मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंदिर का रंग-रोगन कर खूबसूरत पंडाल और फूल से सजाया गया. साथ ही मंदिर में मां काली की खूबसूरत प्रतिमा बनायी गयी. मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु मां काली के दर्शन को उमड़ पड़े. वहीं काली पूजा के मौके पर यहां दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि मे शामिल जदयू नेता ललन कुमार को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर ललन कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है. मैं खुद मां काली का भक्त हूं. मां काली को मृत्यु, काल और परिवर्तन की देवी माना जाता है. मां काली की पूजा से भय खत्म होता है, रोग मुक्त होते हैं. साथ ही इस मौके पर कुश्ती मुकाबला का भी आयोजन होगा. जिसमे क्षेत्र भर के पहलवान हिस्सा लेंगे. बता दें कि हर वर्ष इस मंदिर में काली पूजा का भव्य तरीके से आयोजन होता है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गयी मुराद मां अवश्य पूर्ण करती है. इस मौके पर योगेंद्र यादव, पुनपुन यादव, निर्दोष यादव, नीतीश कुमार, ललन कुमार, पिंटू, बबलू, रोहित सादा, नागा यादव, लालो, आशीष, अविनाश सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें