कुश्ती से मिलता है शारीरिक, मानसिक व सामाजिक बलः दिनेश चंद्र यादव

कुश्ती से मिलता है शारीरिक, मानसिक व सामाजिक बलः दिनेश चंद्र यादव

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:21 PM

सांसद ने किया दो दिवसीय दंगल कुश्ती का शुभारंभ सत्तरकटैया. नगर निगम के भेलवा वार्ड तीन में मकर संक्राति के अवसर पर मंगलवार को दो दिवसीय दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. दंगल कुश्ती का सांसद दिनेश चंद्र यादव ने फीता काटकर शुभारंभ किया. सांसद ने दंगल में भाग ले रहे पहलवान व दर्शकों का अभिवादन करते कहा कि कुश्ती से लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा मानसिक संतुलन व समाजिक भाईचारा बना रहता है. प्रकृति की विषम परिस्थिति को देखते हुए आज के समय में युवाओं को कुश्ती जैसे खेलो पर अमल करनी चाहिए. कुश्ती एक ऐसा खेल है, जिससे सदियों से सामाजिक समूह के मिलान व नैतिकता को बल मिलता रहा है. उन्होंने भेलवा निवासियों को ऐसे कर्यक्रम कराने के लिए धन्यवाद दिया. बक्सर के काशी पहलवान ने दिव्यांशु पहलवान गोरखपुर उत्तरप्रदेश को पराजित किया. बनारस के रोहित सिंह ने अयोध्या के आशीष जाट को पराजित किया. पुरिख के फुसन साह ने निर्मली के राम गगन यादव को पराजित किया. इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर के पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, राजद के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र यादव, जदयू के वरिष्ठ नेता जवाहर यादव, जदयू जिला महासचिव व मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू, जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो हरिनारयण यादव, पूर्व प्रमुख अरविंद यादव, सुरेश यादव, अर्जुन ठाकुर, प्रो बिंदु कुमार निराला, बबलू सिंह, मनोज यादव, जयनारायण यादव, शैलेंद्र कुमार, जय कृष्ण यादव, वीरेंद्र यादव, प्रवक्ता डॉ लुतफुल्लाह, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू सहित भेलवा निवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version