ईशान 11 को यक्षित 11 ने तीन एक से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया

ईशान 11 को यक्षित 11 ने तीन एक से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 5:43 PM

तीन दिवसीय वाश मार्ट कप अंडर-12 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न सहरसा . कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के तहत स्टेडियम के बाहरी परिसर में 29 दिसंबर से आयोजित वाश मार्ट अंडर 12 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हो गया. कोसी स्पोर्ट्स अकादमी सचिव सह बिहार जूनियर क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रोशन सिंह धोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में ईशान 11 को यक्षित 11 ने तीन एक से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. तीन मैचों के इस सीरीज में ईशान 11 एक मैच एवं यक्षित 11 ने दो मैच जीते. तीन मैचों के इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रेयांश कुमार सिंह, तीसरे मैच के मैन ऑफ द मैच आलोक कुमार एवं उभरते हुए खिलाड़ी के रूप में ईशान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, विशिष्ट अतिथि वाश मार्ट प्रोपराइटर विप्लव रंजन व कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के सचिव रोशन सिंह धोनी, जिला साइकलिंग संघ सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अपने संबोधन में रोशन सिंह धोनी ने कहा कि इस तरह का आयोजन छोटे बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. आगामी दिनों में इस आयोजन को बड़े मैदान में बड़े स्तर पर कराया जाएगा. जिससे छोटे-छोटे बच्चों को मैच टेंपरामेंट का अनुभव एवं उन्हें बड़ा मंच दिया जा सके. जिससे उनके हौसले बुलंद हो व वह अच्छा करने का निरंतर प्रयास करें. खेल से बच्चों को जोड़कर हम कुरीतियों जैसे नशा से दूरी बनाए रख सकते हैं. मुख्य अतिथि सिद्दार्थ कुमार सिद्धू ने कहा कि सहरसा में खेल का बेहतर माहौल बन रहा है. इसमें कोसी स्पोर्ट्स अकादमी व जिला खेल संघ के सभी सदस्यों का बहुत योगदान है. वे कोसी स्पोर्ट्स अकादमी एवं खेल संघ के सभी सदस्यों को धन्यवाद व साधुवाद देते कहा कि सहरसा में खेल का एक बेहतर माहौल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वाश मार्ट प्रोपराइटर विप्लव रंजन ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने में वाश मार्ट हमेशा एक सहयोगी के रूप में खेल संघ एवं कोसी स्पोर्ट्स अकादमी के साथ खड़ा रहेगा. इस पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन बिहार जूनियर फुटबाल टीम के कोच नीतीश मिश्रा ने किया. इस अवसर पर कोसी स्पोर्ट्स अकादमी क्रिकेट कोच कुणाल चौधरी, राहुल क्षत्रिय, पंकज ठाकुर, मनीष कुमार, चंदन सिंह आदि मौजूद थे. फोटो – सहरसा 02- खिलाड़ियों के साथ अतिथि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version