योग सभी बीमारियों का समाधान – चंदेश्वरी

योग सभी बीमारियों का समाधान - चंदेश्वरी

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 5:34 PM

योग शिविर के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित सत्तरकटैया . सत्तर पंचायत के सहरबा गांव में रविवार को पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन को लेकर एक बैठक की गयी. पतंजलि योगपीठ परिवार द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश प्रभारी चंदेश्वरी यादव ने कहा कि आये दिन कैंसर जैसी भयानक बीमारी के व्यापक स्तर पर फैलने की सूचना मिलती रहती है. जिसके कारण लोगों की मृत्यु असमय ही हो जाती है. योग सभी बीमारियों का समाधान है. नियमित योग से दिनचर्या भी ठीक रहती है और बीमारियों से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि खान पान में गड़बड़ी, कीटनाशक का प्रयोग व दूषित जल पीने से कैंसर का खतरा बढ़ता है. साथ ही मीठा, नमकीन तथा डेयरी प्रोडक्ट के अधिक सेवन से कैंसर सेल बढ़ता है. व्यापक तरीके से फैल रही बीमारियों से बचने के लिए 22 से 26 सितंबर तक विंदा धर्मी प्राथमिक विद्यालय सहरबा परिसर में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. योग सुबह 5 से 6:30 बजे तक कराया जायेगा. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष डॉ मदन कुमार यादव, डॉ दिनेश यादव, विष्णुदेव यादव, शिवो यादव, मनोज यादव, चंदन कुमार, भोला यादव, किशोर यादव, विश्वंभर यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version