पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर निवासी सुमित कुमार पिता शिवजी राय को पिस्टल के साथ बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर चौक से गिरफ्तार किया.
बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर निवासी सुमित कुमार पिता शिवजी राय को पिस्टल के साथ बलवाहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर चौक से गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान कमर से पुलिस ने पिस्टल बरामद किया और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया. बलवाहाट थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ मदनपुर चौक पर है. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. फोटो – सहरसा 02 – पुलिस की गिरफ्त में युवक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है