कट्टा और गोली के साथ युवक गिरफ्तार

कट्टा और गोली के साथ युवक गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 8:50 PM

सलखुआ.सलखुआ थाना की पुलिस ने रविवार को गश्ती के क्रम में कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस ने एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना स्थित माठा मोड़ के पास से धर दबोचा है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक माठा मोड़ के पास हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने एक टीम का गठन कर माठा मोड़ क्षेत्र में छापामारी करने का निर्देश पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम वरुण यादव ग्राम कोपरिया बताया जाता है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ में जुटी है. छापेमारी दल में पुअनी सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. वही गिरफ्तार युवक की मां कोपरिया निवासी चंदेश्वरी यादव की पत्नी यूरिया देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि मेरे पुत्र को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. उसने कहा कि मेरा पुत्र घर के बगल होकर बन रहे मानसी-चौघारा 95 स्टेट हाईवे में मजदूर का काम करता आ रहा है. इसी में फनगो से उतर कंपनी का प्लांट लगाया गया है. जिसके इंचार्ज सुबोध सिंह व अभियंता जितेंद्र कुमार को मिट्टी भराई में एक व्यक्ति से झंझट हो गया था. दोनो मेरे पुत्र को काम से निकाल देने की धमकी देकर माठा मोड़ ले गया था. जहां पुलिस की जांच पड़ताल में अभियंता जितेंद्र कुमार, मेरा पुत्र वरुण व अन्य एक को पकड़ लिया. उस समय सुबोध सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पुलिस जांच के बाद तीनो को छोड़ दिया. उसी झंझट में रविवार को माठा मोड़ पर काम कर रहा मेरे पुत्र को सुबोध सिंह एवं जितेंद्र कुमार के इशारे पर मेरे पुत्र को पुलिस से पकड़ा दिया तथा कट्टा एवं गोली रखने का आरोप लगा दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version