युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला,शरीर पर हैं कई जख्मी के गहरे निशान, लड़की व उसकी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 6:50 PM

प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला,शरीर पर हैं कई जख्मी के गहरे निशान, लड़की व उसकी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड-4 पश्चिम टोला बस्ती निवासी कृष्ण कुमार यादव के पुत्र 17 वर्षीय दिवाकर यादव की प्रेम-प्रसंग के मामले में बुधवार की रात बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी. मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि विशनपुर पंचायत स्थित पश्चिम टोला बस्ती निवासी दिवाकर यादव का अपने पड़ोस की लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दिवाकर यादव खेती गृहस्थी किए जाने के साथ-साथ समय-समय पर मजदूरी करने पंजाब भी चला जाता था. इस दौरान वह बीते 20 मई को पंजाब से वापस अपने घर आया था. उन्होंने बताया कि एक साजिश के तहत लड़की ने बुधवार की शाम दिवाकर के मोबाइल पर संपर्क किया. जिसका उल्लेख मृतक ने अपने परिजनों के साथ भी किया था. उसी दौरान देर रात दिवाकर को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया तथा घर से पश्चिम नदी किनारे स्थित बांसबाडी में ले जाकर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गुरुवार की सुबह जब घर के लोगों द्वारा दिवाकर की खोजबीन की गयी तो पता चला कि वह अचेतावस्था में नदी किनारे बांसबाडी में जमीन पर गिरा था. परिजनों ने बताया कि दिवाकर के शरीर पर लोहे तथा रड से पिटाई के जख्म स्पष्ट दिख रहे थे. परिजनों द्वारा उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मधेपुरा पुलिस द्वारा शव का कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सूपूर्द कर दिया गया. परिजनों में जख्म देख था काफी आक्रोश दिवाकर का शव घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. शरीर पर पिटाई के जख्म को देख परिजनों में काफी आक्रोश था. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई पंकज यादव व पवन यादव शादीशुदा है. जबकि तीसरा दिवाकर कुमार अविवाहित था. मां रीना देवी, दादी सावित्री देवी, दादा सदानंद यादव, पिता कृष्ण कुमार यादव सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जबकि आरोपी लड़की पक्ष के सभी परिजन, महिला, पुरूष तथा बच्चा अपने घर को छोड़ फरार थे. सभी घरों में ताला लटका हुआ था. घटना के संबंध में आसपड़ोस के स्थानीय ग्रामीण कुछ भी साफ-साफ बोलने से परहेज कर रहे थे. घटना के संबंध में पुलिस को आवेदन या फर्द बयान मृतक के परिजनों ने समाचार प्रेषण तक नहीं दिया था. इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग के कारण आक्रोश में हत्या किए जाने का लगता है. जिसका खुलासा पुलिस को आवेदन या फर्द बयान देने पर स्पष्ट होगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी लड़की व उसकी मां को आवश्यक पूछताछ के लिए कब्जा में लिया है. जिससे गहन पूछताछ जारी है. डीएसपी भी पहुंचे, घटनास्थल का किया अवलोकन इधर घटना की सूचना पाकर दोपहर एसडीपीओ आलोक कुमार, पुलिस निरीक्षक अभिषेक अंजन, थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान सहित अन्य के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास का अवलोकन कर मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए थाना अध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. इस बाबत एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रेम-प्रसंग का मामला 6 माह पूर्व का बताया जा रहा है. जो पूर्व में समाप्त हो चुका है. मृतक दिवाकर लगभग 6 माह पूर्व मजदूरी करने पंजाब चला गया था. जो एक सप्ताह पूर्व अपने घर आया था. जिसके साथ पड़ोसी लड़की के पिता श्यामल यादव एवं उनके परिजनों द्वारा बेरहमी से मारपीट की गयी. जिसकी इलाज के लिए मधेपुरा जाने के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस लड़की व उसकी मां से पूछताछ कर रही है. आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version