शादी करने जा रहे युवक की करेंट लगने से मौत

शादी करने जा रहे युवक की करेंट लगने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 7:06 PM

पंडाल में छाया मातम, परिजनों में मचा कोहराम महुआ बाजार .सोनवर्षाराज प्रखंड के कशनगर थाना क्षेत्र पचाढ़ी वार्ड पांच निवासी अशोक शर्मा के 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की शादी मधेपुरा जिला के पडरी गांव में तय हुई थी. जिसे लेकर धूमधाम से बारात निकालने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान शादी की रस्म पूरा करने लिए महिलाओं के रस्म गान के लिए माइक सेट करने के दौरान करीब 12 बजे युवक को करेंट लग गया व कुछ ही देर में युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवक की बारात मधेपुरा जिला के पडरी गांव जाना था. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी थी. शादी का पंडाल भी लगाया गया था. दूर-दूर से शादी में कई रिश्तेदार भी शामिल होने आये थे. सभी रिश्तेदार खुशी-खुशी शादी के रस्म में लीन थे. इस दौरान शादी गीत गाने के लिए पहुंचे ग्रामीण व अन्य रिश्तेदार ने माइक लगाने को कहा. युवक अपने से माइक सेट कर रहा था कि अचानक माइक में विद्युत प्रवाहित हो गया. माइक युवक के दाहिने सीने में सट गया. मौके पर करेंट लगने से शादी रचाने जा रहे युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर दुल्हन के घर व दूल्हे के घर कोहराम मच गया. शादी में पहुंचे रिश्तेदार सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version