मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या करने का लगाया आरोप घटना के बाद कई बिंदुओं पर तहकीकात में जुटी है पुलिस टीम सौरबाजार . नवरात्र के दिन अहले सुबह घर में घुसकर लोहे के रड से दो सगे भाइयों के साथ मारपीट कर अपराधियों ने जख्मी कर दिया. जिसमें छोटे भाई की मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव में गुरुवार मध्य रात्रि की है. एक तरफ जहां लोग नवरात्रि में आस्था और श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना में जुटे थे. वहीं दूसरी तरफ अपराधियों द्वारा घर में घुसकर हत्या जैसे वारदात को अंजाम देने के कारण लोग दहशत में है. पीड़ित पक्षों से मिली जानकारी के अनुसार सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी सुरेंद्र मेहता गुरुवार रात सपरिवार अपने घर में सोये हुए थे. अचानक मध्य रात्रि पीछे से आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया. कुछ लोग सुरेंद्र मेहता को अपने कब्जे में लेकर उनके दोनों पुत्र चंदन कुमार और सूरज कुमार को लोहे के रड से जख्मी कर फरार हो गया. हल्ला होने पर परिजनों ने मध्य रात्रि को हीं सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 20 वर्षीय चंदन ने दम तोड दिया. जबकि उसका बड़ा भाई सूरज गंभीर रूप से जख्मी है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम तहकीकात में जुटी है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर अपनी कार्रवाई में जुटी है. घटना के सही कारणों और हत्यारे का पता लगाने में पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं. पुलिस की जांच रिपोर्ट के बाद ही हत्यारे और हत्या के सही कारणों का पता चल सकता है. मृतक के पिता सुरेंद्र मेहता के अनुसार अपनी पुश्तैनी खतियानी जमीन को लेकर गांव के हीं दिनेश मेहता, छोटेलाल मेहता, दीपनारायण मेहता, अशोक मेहता और भोगेंद्र मेहता से जमीन विवाद चल रहा था. इनलोगों ने ही बाहर से अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहकर अपना काम धंधा करते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर सपरिवार गांव आये थे. गुरुवार को सूरज और चंदन एक हीं कमरे में सोये हुए थे. बगल के कमरे में उनकी मां और बहन सोई थी और मैं दूसरे कमरे में था. जहां अपराधियों ने दोनों भाई जिस कमरे में सोये थे, उनमें घुसकर घटना को अंजाम दिया है. सरकारी नौकरी की तैयारी करता था मृतक मृतक दिल्ली में हीं पढ़ाई करने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करता था. जबकि जख्मी बड़ा पुत्र एलएलबी का छात्र है. विगत पंचायत चुनाव में मृतक के पिता सुरेंद्र मेहता चंदौर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद से चुनाव भी लड़ चुके हैं और जिसपर उन्होंने जमीन विवाद में अपने पुत्र के हत्या का आरोप लगाया है, दिनेश कुशवाहा भी इसी पंचायत से उनके प्रतिद्वंद्धी के रूप में मुखिया पद से चुनाव लड़े थे. लेकिन दोनों में किसी को जीत नहीं मिल पाई थी. पुलिस जमीन विवाद के साथ-साथ पंचायत चुनाव, नशीली पदार्थों की तस्करी, प्रेम-प्रसंग समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि मामले में एक नामजद छोटेलाल मेहता की गिरफ्तारी हुई है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव में गुरुवार को मध्य रात्रि में लाठी डंडे और लोहे के रड से पीटकर एक युवक की हत्या की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को कुछ लाठी डंडे और रॉड भी घटनास्थल के आसपास से बरामद हुआ है. जिससे घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरी मुस्तैदी से विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 01 – हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच करती पुलिस टीम फोटो – सहरसा 02 – विलाप करते परिजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है