20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गोलीमार कर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

दाेस्ताें के साथ बाइक से निकला था 16 वर्षीय गाेविंद, हत्या के कारणों का नहीं चला अब तक पता,जम्हरा पंचायत स्थित बिंद टोली अमृता नहर पर मिला युवक का शव

दाेस्ताें के साथ बाइक से निकला था 16 वर्षीय गाेविंद, हत्या के कारणों का नहीं चला अब तक पता,जम्हरा पंचायत स्थित बिंद टोली अमृता नहर पर मिला युवक का शव पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला निवासी संजय शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार की सोमवार की रात गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गोविंद का शव जम्हरा पंचायत स्थित बिंद टोली अमृता नहर पर मंगलवार की सुबह को मिला. शव बरामद होते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. अपराधियों ने गोविंद कुमार के सर व पंजरा के दाहिने तरफ दो गोली मारकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. हत्या की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गयी. मिली सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. जिसके बाद शव का मुआयना कर कब्जे में लेते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. हत्या के कारणों का खुलासा नहीं होने से परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. कुछ लोगों ने गोविंद कुमार के साथियों पर आपसी वर्चस्व को लेकर हत्या की संभावना व्यक्त की, जबकि कुछ लोगों ने किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की संभावना व्यक्त की है. इस स्थिति में मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस को आवेदन दिए जाने या फर्द बयान दिए जाने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गोविंद कुमार इस बार मैट्रिक की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ था. इससे पूर्व पतरघट बाजार स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ता था. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके घर उसके कोचिंग क्लास का दो दोस्त उससे मिलने आया था. जिसको गोविंद के पिता संजय शर्मा ने डांट फटकार कर भगा दिया था. सोमवार को अपने घर पर संजय शर्मा नहीं थे. इसी दौरान बाइक पर सवार दो लड़का मुंह में काला गमछा लपेटकर उसके घर आया और गोविंद कुमार को आवाज दी. आवाज सुनकर गोविंद अपने घर से निकला तथा दोस्तों के साथ उसकी बाइक पर बैठकर निकल गया. जिसको गोविंद की चाची ने देखा था. पिता रात में अपने घर पर जब पहुंचे तो गोविंद कुमार को नहीं देख समझा कि घर से कुछ दूर पर स्थित बासा पर सोया होगा. जब अमृता माइनर नहर पर मंगलवार की सुबह शव बरामद होने की सूचना उन्हें मिली तो तब वह भी शव देखने पहुंचे. जहां देखा कि गोविंद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. संजय शर्मा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. संजय शर्मा को दो लड़का व एक लड़की में गोविंद बड़ा था. दादा विशुनदेव शर्मा, दादी मनीषा देवी, पिता संजय शर्मा, मां सुलेखा देवी, भाई गौतम कुमार, बहन अंजलि सहित चाचा-चाची सहित सभी सगे संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. घटना की सूचना पाकर सरपंच प्रतिनिधि शब्बीर आलम, पूर्व मुखिया चंद्रिका प्रसाद साह, अशोक कुमार सिंह, बैधनाथ साह सहित अन्य के द्वारा पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस देते हुए हर संभव कानूनी मदद दिलवाये जाने का भरोसा दिलाया. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि हत्या के मामले में दोषी कोई भी हो पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच सकता है. उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों का खुलासा परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद होगा. पुलिस ने घटना के सभी बिंदुओं पर विस्तृत जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर घटना में संलिप्त बदमाश को हर हाल में गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फोटो – सहरसा 13 – मृतक गोविंद फोटो – सहरसा 14 – घटनास्थल पर मौजूद भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें