विशनपुर में आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
विशनपुर में आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
सत्तरकटैया. प्रखंड के पंचायत सरकार भवन विशनपुर में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.आम लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका त्वरित निष्पदन किया गया. अधिकारियों ने कहा, लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. में बीडीओ रोहित कुमार साह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रणवीर कुमार पांडे, अनुमंडल पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी अंचित कुमार, अमरनाथ कुमार मंडल, आईसीडीएस वन स्टॉप सेंटर से नमिता शंकर, महिला पर्यवेक्षिका सोनी सोनम, आवास सहायक मंजेश कुमार, रोजगार सेवक रौशन कुमार झा, राजस्व कर्मचारी धर्मेन्द्र कुमार, सुमित कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार, डीईओ शिल्पी कुमारी, कृषि समन्वयक संजीव कुमार, सलाहकार संजीव राय, मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है